आपने पेट्रोल-डीजल से चलती हुईं तमाम चार पहिया गाड़ी देखी होंगी।लेकिन अब उसके दिन लद गए हैं।आपके सामने अब उड़ती हुई टैक्सी आने वाली है।जी हां,दुबई में उड़ने वाली टैक्सी को लॉन्च किया गया है।वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में सिटी रोड एंड ट्रांसपोर्टेशन एजेंसी के हेड मत्तर अल-तायर ने एक पैसेंजर को लेकर उड़ने वाली ड्रोन सर्विस के बारे में जानकारी दी।जुलाई से ये यात्री को लेकर उड़ने वाली ड्रोन सर्विस एक पूर्वनिर्धारित चेकपॉईंट्स के बीच यात्रा कर सकती है।एक खबर के मुताबिक,एजेंसी इसे एक इवेंट पर पेश भी कर चुकी है।गौर करे CES 2016 में किया गया था पेश…हेड के मुताबिक,उन्होंने इस ड्रोन का एक्सपेरिमेंट भी कर लिया है।इस ड्रोन का नाम EHang 184 है जो चाइनीज मेड इलेक्ट्रीक ड्रोन है।जिसे CES 2016 में पेश किया गया था। साथ ही पिछले साल गर्मी में लास-वेगास में इसकी फ्लाइट टेस्ट भी की गई थी।ये 500 पाउंड वजनी पर्सनल एयरक्रॉफ्ट है जो 100 किलोग्राम तक वजन के एक यात्री को लेकर उड़ सकता है।EHang 184 एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक 160kph की टॉप स्पीड पर उड़ान भर सकता है।इसे एक रिमोट कमांड सेंटर से मॉनिटर किया जाएगा।ये 40-50 किलोमीटर के दायरे में 100 Km/h की स्पीड से उड़ सकेगा।तमाम सुरक्षा मानकों को पूरा कर चुकी दुनिया की पहली उड़नेवाली कार बाजार में आ गई है।पीएएल-वी नाम की कंपनी ने अपनी उड़ने वाली कार को बनाना शुरू कर दिया है।यानी वो दिन दूर नहीं जब

सड़क पर कार के साथ स्पोर्ट्स कार की तरह दिखती तीन पहिए वाली पीएएल-वी की फ्लाइंग कार ‘लिबर्टी’ भी दौड़ने लगेगी।जरूरत पड़ने पर ड्राइवर इसे सड़क पर रोकेगा।इसके पंखे खुल जाएंगे, ड्राइवर पायलट की तरह कार के पीछे के पंखे चालू कर देगा और देखते ही देखते सड़क पर दौड़ते हुए ये कार हवा से बातें करने लगेगी।लेकिन इसके लिए अभी एक साल और इंतजार करना होगा क्योंकि अगले साल ही इसे इसके पहले ग्राहक के हवाले किया जाएगा।इसकी कीमत 4 लाख डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 27 करोड़ रुपये है।फ्लाइंग कार ‘लिबर्टी’,जोकि दो सीट वाला ग्रयोकॉप्टर है।इसे करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ाया जा सकता है,हवा में उड़ाया जा सकता है,इसे 230 हॉर्स पॉवर का इंजन चलाएगा।एक बार में उड़ने वाली ये कार 350 किलोमीटर तक उड़ सकती है।ये कार दुनिया के कई मुल्कों में सुरक्षा की कसौटी पर खरी उतरी है और जल्दी ही उड़ने वाली ये कार वहां शोरूम में भी बिकने लगेगी।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 237
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!