ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन से ही वैक्सीन लगेगी

जितेन्द्र कुमार सिन्हा-हेल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी स्लम इलाकों में जाकर लोगों को ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करेंगी।

पीआईबी की सूत्रों के अनुसार, कोरोना वैक्‍सीन की पहुंच ग्रामीणों तक सुनिश्चित हो सके इसे ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने वेबसाइट पर निबंधन (रजिस्‍ट्रेशन) की अनिवार्यता समाप्‍त कर दी है। अब कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवा सकता है।

ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन में काफी लोगों को अभी भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा हैं, जिसके कारण वैक्‍सीनेशन की रफ्तार ग्रामीण इलाकों में बहुत कम है। अब सरकार ने वैक्सीन लेने के नियमों को और आसान बना दिया है, इससे ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन लेने की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है, लेकिन खतरा अभी भी बनी हुई है।

वैक्‍सीनेशन को कोरोना संक्रमण की जंग में सबसे बड़ा सुरक्षा कवच माना जा रहा है। इसलिए सरकार देश के हर नागरिक को वैक्‍सीन लगवाने के लिए अभियान चला रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!