रब्बी विपणन वर्ष 2021-22 के तहत गेहूं अधिप्राप्ति का सफल एवं सुचारू संपादन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में पाया गया की 2689 किसानों से10998.673MT गेहूँ की अधिप्राप्ति हुई है। लक्ष्य 35000MT टन है । कुल 2337 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। कार्यरत समितियां 259 है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –इसके अतिरिक्त धान अधिप्राप्ति के तहत 41784 किसानों से266509.397MT धान का क्रय हुआ है जो 98.71%है। अब तक कुल सीएमआर गिराव 139572.794MT (5169.36 Lots) हुआ है जो 78.17% है। राज्य खाद्य निगम से पैक्स को317.62 Cr का भुगतान हुआ है जो 77.66% है।
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को पैक्सवार समीक्षा करने तथा अधिक लंबित रखने वाले पैक्स का फॉलोअप कर धान के सी एम आर गिराने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त करने तथा लक्ष्य, उपलब्धि एवं अवशेष की स्पष्ट विवरणी अंकित करने का निर्देश दिया। गेहूं अधिप्राप्ति मैं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को तेजी लाने हेतु नियमित समीक्षा करने तथा प्रतिदिन के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता आपूर्ति जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सभी अनुमंडल पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी संबद्ध थे।