ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

टीकाकरण के होड़ में कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां।।…

10 बजे तक नहीं शुरू हो पाया था टीकाकरण-युवाओं ने जमकर काटा बवाल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी

गुड्डू कुमार सिंह:- चरपोखरी।कोवीड 19 का टीका लेने के होड़ में युवाओं को कोरोना का तनिक भी भय नहीं दिख रहा है।तस्वीर भोजपुर जिले के चरपोखरी का है।सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र चरपोखरी पर अहले सुबह सैकडों दवाओं का हुजूम कोवीड वैक्सीन लेने पहुँच गया था।

  बीआर सी गड़हनी

युवाओं में तनिक भी कोरोना का भय नहीं दिख रहा था।मास्क का प्रयोग तो जरूर किये नजर आए लेकिन सामाजिक दूरी कहीं भी देखने को नहीं मिल रहा था।दरसल सुबह के 10 बजे तक कोरोना टीकारण शरू नहीं हुआ था।जिसको ले युवा हंगामा करने पर उतारू हो गए।वही

पी एच सी गड़हनी

गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र तथा बीआरसी ग्रहणी में भी लॉक डाउन का धज्जियां उड़ाते दिखे लोग प्रशासन तथा स्वास्थ्य कर्मीयो का इस पर कोई भी ध्यान नहीं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!