अपराध
पटना सिटी चौक थाना अंतर्गत स्थित हाजी गंज स्वर्णरेखा ज्वेलर्स दुकान में लगभग लाखो की डकैती

त्रिलोकी नाथ प्रसाद पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित सवर्ण रेखा दुकान में तीन नकाब पोश लुटेरो ने हथियार के बल पर चाँदी के आभूषण और कैस रुपये समेत तीन लाख रुपये की लूट ।घटना के बाद अशोक राजपथ पर अफरा तफरी का माहौल,मौके पर पहुँची पुलिस की टीम और पटना सिटी DSP मामले की छान बीन कर रहे है।