BHOJPURप्रमुख खबरें

*दिवंगत पत्रकार नवीन निश्चल का बगवां में मना तीसरा पुण्यतिथि।।…*

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी।प्रखंड के बगवां निवासी दिवंगत पत्रकार नवीन निश्चल का तीसरा पुण्यतिथि उनके दरवाजे पर उनके एकलौते बेटा निखिल सिंह व अनुज भाई प्रदेश पुलिस उपाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में मनाई गई।उनके तैल चित्र पर उपस्थित सभी आगंतुकों एवं पत्रकार संघ ने फूलमाला चढ़ाया और उनकी आत्मा के शांति के लिये सभी ने मिलकर दो मिनट का मौन धारण भी किया।बता दे कि विगत वर्ष 2018 में 25 मार्च  को गड़हनी रामनवमी जुलूस के समाचार संकलन कर घर वापसी के समय नहसी गांव के पास स्कॉर्पियो से रौंदकर उनकी हत्या कर दी गई थी।कल उनका एकलौता पुत्र निखिल सिंह व पुत्री निहारिका ने अपने आन बाण शान पिता के तैल चित्र पर माल्यापर्ण करते वक्त गमगीन हो गए, साथ ही गड़हनी पत्रकार संघ ने भी नम आँखों से प्रखंड पत्रकारिता जगत के वीर योद्धा नवीन को उनके तैल चित्र पर फूल चढ़ा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया ।वही माल्यापर्ण करने वालो में पत्रकार अमित सिंह,एम०एम०जोशी,संतोष पांडेय,अमरेंद्र मिश्र,गुड्डू सिंह,पूर्व सरपंच राजेश सिंह,अभिमन्यु सिंह,पूर्व मुखिया बिनोद सिंह,छेदी सिंह,उपेन्द्र सिंह,गुड्डू सिंह बबुआन,अजय सिंह,मंटु पांडेय सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button