जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ हिंदी भवन सभागार में की तथा संबंधित अधिकारियों को विभागीय दायित्व का निष्पादन पूरी जवाबदेही से ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद बैठक में धान अधिप्राप्ति, मुख्यमंत्री हरित सब्जी प्रसंस्करण योजना, बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि की समीक्षा की गई।मुख्यमंत्री हरित सब्जी प्रसंस्करण योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में सब्जी उत्पादकों की सहकारी समिति बनी है जो प्राथमिक सब्जी सहकारी समिति के रूप में कार्यरत है। इस कार्य में 23 प्रखंडों के लगभग 1000 किसान पंजीकृत हो चुके हैं। समिति का कार्य क्षेत्र प्रखंड स्तर का है। इसके तहत प्रखंड स्तर पर भंडारण के लिए गोदाम एवं कोल्ड स्टोरेज की संरचना का प्रस्ताव दिया गया है। प्रत्येक प्रखंड में गोदाम एवं कोल्ड स्टोरेज के लिए 100×100 वर्ग फीट की जमीन उपलब्ध कराने हेतु सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है। किसान अपनी सब्जी की उपाधि से प्राथमिक सब्जी सहकारी समिति को बेचेंगे और सिर्फ स्तर पर 5 जिलों का एक यूनियन भी कार्यरत है जिसे हरित यूनियन पटना नामकरण किया गया है। इस यूनियन के माध्यम से प्राथमिक सब्जी सहकारी समिति की सब्जी खरीदी जाएगी और यूनियन इसे मदर डेयरी को आपूर्ति करेगी। इसके तहत दानापुर प्रखंड का टमाटर खरीद कर रांची के प्रोसेसिंग प्लांट को टमाटर चटनी बनाने के लिए भेजा गया। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की समीक्षा करते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सीएमआर जमा करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार जिला कृषि पदाधिकारी को श्री राकेश रंजन जिला सहकारिता पदाधिकारी जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं कई अन्य अधिकारी संबद्ध थे।