ब्रेकिंग न्यूज़

*322 पंचायतों के 354097 पेंशनर के टीकाकरण हेतु कार्ययोजना की तैयारी*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद पटना जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना /इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से आच्छादित लाभुक को कोविड-19 का टीकाकरण हेतु जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आवश्यक निर्देश दिया है। पटना जिला अंतर्गत कुल लाभुक की संख्या 354097 है जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से 121400 लाभुक तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से 232697 लाभुक आच्छादित हैं।

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को प्रखंडवार/पंचायतवार कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्य योजना के अनुरूप टीकाकरण अभियान के लिए कर्मियों के साथ बैठक करने एवं सभी आवश्यक व्यवस्था कर सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन का कार्य सुनिश्चित करने को कहा है। सभी वृद्धजनों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए नजदीकी सेशन साइट- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर /अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायतों में लोगों के बीच जागरूकता कायम करने तथा लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया है।

प्रखंडवार लाभुकों की स्थिति इस प्रकार है। इसी डेटाबेस के अनुरूप लाभार्थियों को टीकाकरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाएगा।
मनेर 16254
दानापुर 16847
पटना सदर71534
संपतचक8001
फुलवारी शरीफ14036
बिहटा14975
नौबतपुर 15604
विक्रम13222
दुल्हिन बाजार 10440
पालीगंज 21997
मसौढ़ी 21029
धनरूआ 19214
पुनपुन 11616
फतुहा18258
दनियावां 6704
खुसरूपुर 8778
बख्तियारपुर14287
अथमलगोला5511
बेलछी4464
बाढ़11662
पंडारक 11596
घोसवरी6084
मोकामा11984

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!