भोजपुर, बिहार और देश मे सड़क दुर्घटना में वृद्धि चिंता का विषय -भाई दिनेश।।….

गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी(भोजपुर) जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह सँगठन प्रभारी बिहार,पूर्व विद्यायक भाई दिनेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भोजपुर, बिहार और देश मे हो रहे सड़क दुर्घटना में वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की है।गड़हनी में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गड़हनी सहंगी मोड़ के समीप आरा से परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की मृत्यु सड़क हादसे में हो गयी।आरा के जीरो माइल के समीप सड़क हादसा में युवक की मौत गयी।वहीं पिछले दिनों नगरी कोइलवर में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जाने गयी जो बहुत ही चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि जगदीशपुर विधानसभा के हेमतपुर गाँव के रहने वाले डिग्री यादव के पुत्र विजय यादव की मृत्यु सड़क हादसे में गुजरात मे हो गयी।बेगुसराय, हसनपुर, दिल्ली, दिनारा, सासाराम, बक्सर मे भी सड़क दुर्घटना की खबर जो चिंता का विषय है। भाई दिनेश ने भोजपुर, बिहार और देश के अंदर लगातार सड़क दुर्घटना मे मर रहे युवा, छात्र, मजदूर, किसान और आम जनता पर गहरा चिंता जताया है। सड़क दुर्घटना मे कितने घरों का चिराग बुझ गया, कितने बहनो का मांग का सिंदूर धुला गया, कितने माँ की गोद सुना हो गया, कितने पिता का सपना सपना बनकर रह गया,कितने बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया , कितने भाई का बल क्षीण हो गया।सरकार को सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिये कदम उठाने की जरूरत है।भाई दिनेश ने आम लोगों से अपील की सड़क पर चलते समय सावधानी बरतें,ट्रैफिक नियम का पालन करें,गाड़ी अपने कंट्रोल में चलाएं।उन्होंने बिहार और देश मे सड़क दुर्घटना मे मृतकों के प्रति गहरा दुख प्रकट किया