ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिस ध्वज फहराकर पुलिस कप्तान ने किया पुलिस सप्ताह का शुभारंभ..

लगातार एक हफ्ते तक चलने वाले पुलिस सप्ताह की शुरुआत पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन कार्यक्रम से की गई।पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने झंडा फहराया।जवानों ने ध्वज को सलामी दी।

सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस सप्ताह की शुरुआत की गई।झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद पुलिस कप्तान कुमार आशिष अपने कार्यालय पहुंचे जहाँ से पुलिस कार्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई।

आदर्श थाना ठाकुरगंज के प्रांगण में झंडोत्तोलन कर सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश राम व थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने झंडे को सलामी दी।इस दौरान सभी पुलिस कर्मियों ने पीड़ितों को न्याय, सबको सुरक्षा और सम्मान दिलाकर झंडे की गरिमा बढ़ाने का संकल्प लिया।इसके उपरांत सुबाबाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगंज एवं आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज के स्कूली बच्चों के साथ यातायात नियमों तथा कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।रैली शहर के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए तेरापंथ भवन पहुंची।जागरुकता रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चे सहित पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 22 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले पुलिस सप्ताह का आगाज धूमधाम के साथ किया गया।जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने दिनांक-22.02.2021 को पुलिस लाइन में आन बान और शान के प्रतीक बिहार पुलिस ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान श्री कुमार ने अपने संबोधन में बिहार पुलिस की गौरवशाली गाथा का बखान किया और उपस्थित पुलिसकर्मियों से स्वर्णिम इतिहास को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की।पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।इसके बाद जिलेवासियों को जागरुक करने और दोस्ताना संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से जागरुकता रैली निकाली गई।गुब्बारा उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।तत्पश्चात रैली शहर के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए तेरापंथ भवन पहुंची।जागरुकता रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चे सहित पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों की टीम के द्वारा बैंड की धुन से कदमताल करती हुई रैली आगे बढ़ रही थी।जागरुकता रैली में जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के साथ एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा, प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर अमर प्रसाद सिंह, मेजर सुनील कुमार पासवान, सदर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार, इंस्पेक्टर मनीष कुमार, इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा भी साथ साथ चल रहे थे।रैली पुलिस कप्तान कार्यालय से शुरू होकर डेमार्केट, गांधी चौक, धर्मशाला रोड, केलटेक्स चौक होते हुए तेरापंथ भवन पहुंची।जहां स्कूली बच्चों के बीच जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर श्री कुमार आशीष ने कहा कि लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हो इसी उद्देश्य से 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है।उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button