ब्रेकिंग न्यूज़

संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा सीडीएस परीक्षा का आयोजन पटना के 25 केंद्रों पर 7 फरवरी को तीन पाली में होगा।

त्रिलोोकी नाथ प्रसाद :-थम पाली 9:00 बजे पूर्वा से 11:00 बजे पूर्वाह्न तक,
द्वितीय पाली 12:00 बजे मध्याह्न से 2:00 बजे अपराह्न तक
तीसरी पाली 3:00 बजेअपराहृ से 5:00 बजे अपराहन तक होगा।

जिला दंडाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी अधिकारियों को अपने ड्यूटी पर ससमय पहुंचने तथा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

परीक्षा केंद्र के परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित है।अतएव परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन पेजर आईटी गेजेट्स ब्लूटूथ एवं अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।उक्त निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा।

आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल पटना में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या है 0612-2219205/2233578 है। परीक्षा संचालन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को परीक्षा के दौरान विशेष निगरानी रखते हुए सतत पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है ।साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष को परीक्षा की निर्धारित अवधि में थाना अंतर्गत परीक्षा केंद्रों पर एवं आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों की ब्रीफिंग कर अपने अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!