देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कई जिलों में सड़क परियोजनाओं को मंजूरी, कैदियों की सुविधाएं भी बढ़ी,

  • वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य के 7 अनुमंडलीय अस्पताल मढ़ौरा (सारण) बेलसंड (सीतामढ़ी) महनार (वैशाली) बेनीपट्टी (मधुबनी) तेघड़ा एवं बखरी (बेगुसराय) तथा हवेली खड़गपुर (मुंगेर) का ग्रीन बिल्डिंग आधारित 100 शैय्या वाले भवन निर्माण हेतु 91 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

  • पथ निर्माण विभाग अंतर्गत बिहारशरीफ, किशनगंज, सहरसा, मुजफ्फरपुर और अररिया जिलों में कई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

बिहार सरकार ने राज्य की जेलों में बंद कैदियों की चिंता करते हुए उन्हें उचित भोजन और ससमय मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में कदम उठाया हैइस क्रम में राज्य भर की जेलों के लिए 88 रसोइयों के पद को आज कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई।इसके साथ ही जेल मेडिकल सुविधाओं को दुरुस्त करने के मकसद से दो निदेशक स्तर के दो पद भी बनाये जायेंगे।इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार 3 फ़रवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में 20 से ज्यादा अन्य अजेंदों पर मुहर लगाई गई।इनमें मुख्य रूप से शैक्षणिक सेवा के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है।कैबिनेट के निर्णय के अनुसार राज्य के शिक्षण संस्थानों में अब जम्मू-कश्मीर से B.Ed करने वाले अभ्यर्थियों की डिग्री मान्य होगी।साथ ही राज्य की कई सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण के लिए 22 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!