ब्रेकिंग न्यूज़

‘भेदत्ता मानचित्रण’ मास्टर ट्रेनरों का अनुमण्डलीय प्रशिक्षण का हुआ समापन।।…..

शिव चंद्रझा :-बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई गया द्वारा “भेदत्ता मानचित्रण प्रक्रिया “हेतु दिनांक 30 जनवरी 2021 को अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन गया जिले के नीमचक बथानी प्रखंड कार्यालय में किया गया जिसमें अनुमंडल के नीमचक बथानी, अतरी, खीजरसराय और मोहरा प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और बाल विकाश परियोजना पदाधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों को संस्था के बिहार कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा मास्टर ट्रेनर हेतु प्रशिक्षित किया गया । इस तरह आज गया जिले के चारो अनुमंडल में उक्त मास्टर ट्रेनरो का प्रशिक्षण संपन्न हुआ |

भेदत्ता मानचित्रण के द्वारा जिले में बाल तस्करी को रोकने हेतु कठिन परिस्थिति में रहने वाले ऐसे परिवारों एवं बच्चो की पहचान करना है जो बाल तस्करी व बाल मजदूरी के शिकार हो सकते है एवं इनको पात्रता के आधार पर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है |
मास्टर ट्रेनर के उक्त प्रशिक्षण के बाद इनके द्वारा आगे की प्रशिक्षणों को आयोजित किया जायेगा ताकि इसके बारे में ग्राम स्तर तक के कर्मी व अधिकारियो को भेदत्ता मानचित्रण प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल सके एवं कठिन परिस्थिति में रहने वाले परिवारों एवं बच्चो की पहचान कर उनका डाटा संग्रह किया जा सके।

बचपन बचाओ आंदोलन संस्था बंधुआ मजदुर एवं बाल मजदुर के विमुक्ति एवं उनके पुनर्वास हेतु लगातार सरकारी तंत्र के साथ समन्वय करती है एवं इस पुरे प्रक्रिया में बिहार के दस जिलों में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित करने का काम कर रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!