ब्रेकिंग न्यूज़

*58 कार्यपालक सहायकों की हुई बहाली।।….*

डीएम द्वारा नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण।*

*53 को पंचायतों में हुई तैनाती । संभालेंगे 7 निश्चय, आरटीपीएस सहित पंचायती राज के कई कार्य ।*

*जिला अनुकंपा समिति द्वारा 15 व्यक्ति की नियुक्ति की हुई अनुशंसा।*

*डीएम ने सभी कर्मियों के मंगलमय जीवन  की कामना करते हुए जवाबदेही से कार्य निष्पादन का दिया निर्देश।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के कर कमलों द्वारा हिंदी भवन में 58 कार्यपालक सहायकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। विदित हो कि जिला स्तर पर गठित पैनल से इन कार्यपालक सहायकों का चयन किया गया है।

जिला पैनल से 53 कार्यपालक सहायकों की तैनाती पंचायतों में की गई है जहां वह आरटीपीएस सहित 7 निश्चय योजना से संबंधित कार्यों को देखेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत 322 पंचायतों में  से 53 पंचायतों में कार्यपालक सहायक का पद रिक्त हो गया था तदनुसार आवश्यकता के अनुरूप कार्यपालक सहायक का चयन कर पंचायतों में तैनाती की गई है।जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दो /विशिष्ट अनुभाजन
पदाधिकारी के पास एक तथा लोक शिकायत निवारण कार्यालय (सचिवालय )में दो कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की गई है।

इसके अतिरिक्त जिला अनुकंपा समिति की आहूत बैठक में 25 मामलों पर विचार किया गया जिसमें 15 मामलों का निष्पादन किया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दी तथा पूरी ईमानदारी एवं जवाबदेही से सरकारी कार्य के प्रति सक्रिय एवं तत्पर होकर कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर स्थापना उप समाहर्ता श्री सुबीर रंजन जिला गोपनीय प्रभारी श्री सुभाष नारायण प्रसाद सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!