अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : SP कुमार आशिष ने आमजनों की सुविधा के लिए थानाध्यक्षों को थाने के लैंडलाइन फोन को दुरुस्त रखने का दिया निर्देश..

थाने के लिए जारी किए गए नंबर

  • किशनगंज-222677
    ठाकुरंगज-222843
    कोचाधामन-242514
    बहादुरगंज-223398
    पोठिया-238218
    टेढ़ागा-240292
    दिघलबैंक 8986328600
    कोढोबारी-246207
    गर्वनडां-246429
    पठामरी-222076
    पौआखाली- 237748
    कुर्लिकोट-222105
    गलगलिया-232426
    जियापोखर-237422
    सुखानी-234250
    फतेहपुर-240204
    बीबीगंज-245211
    विशनपुर ओपी-244014
    अर्राबारी-222077

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सभी 20 थानों में लैंड लाइन नंबर लगाए गए हैं।यह नंबर वर्तमान में कार्यरत है या नहीं इसकी जांच के लिए जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने स्वयं फोन कर पड़ताल की।साथ ही श्री कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को थाने के लैंडलाइन फोन को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है।ताकि लोग शिकायतें या सूचनाएं फोन के माध्यम से सीधे थानाध्यक्ष या थाने में ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी को दे सकें।हालांकि पुलिस कप्तान के पड़ताल में सभी नंबर चालू पाए गए।पुलिस कप्तान ने कहा कि यदि कोई आम आदमी थानाध्यक्ष या थाने के नंबर पर डायल करें और फोन रिसीव नहीं हुआ तो संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।ऐसी शिकायतें मिलने पर पहले स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।श्री कुमार ने नंबर पर डायल करने के बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा रिस्पांस दिया जा रहा है या नहीं, इसकी भी जांच की।हालांकि लगभग सभी थानों में ड्यूटी पर पदस्थापित पुलिस कर्मी ने फोन रिसीव किया।पुलिस कप्तान की आवाज को पहचानते ही उनके होश उड़ गए।इस दौरान श्री कुमार ने दूसरे नंबर से थानाध्यक्षों के सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन कर यह जानने की चेष्टा की कि थानाध्यक्ष आमलोगों के फोन रिसीव करते हैं या नहीं।आपको बताते चलें कि जिले के सभी 21 थाना में बेस फोन कार्यरत है।आम नागरिक थाना के नंबर पर डायल कर अपनी समस्याएं बता सकते हैं।कई बार ऐसा भी होता है कि नेटवर्क की समस्या रहने कारण थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर बात नहीं हो सकती है।ऐसी स्थिति में थाने के लैंडलाइन नंबर पर भी फोन कर सूचना दी जा सकती है।जिले में कई स्थानों पर नेटवर्क की समस्या है।इसे दूर करने के लिए बीएसएनएल से संपर्क साधा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button