ब्रेकिंग न्यूज़
गया जिले के टिकारी प्रखंड में हुआ विदाई समारोह का आयोजन।।…

शिवचंद्र झा : -गया जिले के टिकारी प्रखंड के प्रमुख सहायक मोहम्मद शकील के प्रजनन जीव के उपरांत प्रखंड के सभागार में एक सभा का आयोजन बडो वेदप्रकाश जी के अध्यक्षयता में किया गया था, अंचल और प्रखंड के सभी बड़े छोटे पदाधिकारीयो ने अपनी बातों से उनकी बातों को माना। कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा की,
भारी मन से सभी ने उन्हें विदा किया,।
उनके संकल्पना के अवसर पर bdo बेद प्रकाश ने कहा कि नॉकरी करने की प्रक्रिया में जन सेवा की भावना रखना बहुत बड़ी बात है ,,, जो शकील जी मे था