वाहन दुर्घटना ग्रस्त में एक ही परिवार के पांच मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे शिष्ट मंडल

गया /शिववल्लभ मिश्रा / ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वाधान में11सदस्यीय कोर कमिटी टीम दिनाँक08नवम्बर2020को गुरारू प्रखंड अंतर्गत ग्राम मथुरापुर डीह मे मंटू कुमार मिश्र के घर पर मिलकर हाल ही में पाकुड़ धनवाद जिला के पगला मोड़ के समीप कार दुर्घटना में एक ही परिवार 05सदस्य की निधन पर शोक प्रगट किया गया व मंच परिजनों के साथ की बात कही।इस कोर कमिटी सदस्य भ्रमण में अनुमंडल सरंक्षक गोविंद पाठक, जितेंद्र मिश्र, प्रदीप गौतम, योगेंद्र वैध, शम्भू पाठक, सुमित कुमार, रामजी मिश्र, अनुमंडलीय सचिव शिवबल्लभ मिश्र, नवीन पांडेय, गोपी मिश्र शुशांत मिश्र आदि लोग रहे।सभी सदस्यों ने उनके घर पर02मिनट का मौन धारण कर सभी मृत लोगो के प्रति शोक प्रगट करते हुए आत्मा की शांति की कामना की गई।और परिजनों को इस विपत्ति काल मे धीरज व धैर्य साहस की कामना की गई। ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वाधान में11सदस्यीय कोर कमिटी टीम आज दिनाँक08नवम्बर2020को गुरारू प्रखंड अंतर्गत ग्राम मथुरापुर डीह मे मंटू कुमार मिश्र के घर पर मिलकर हाल ही में पाकुड़ धनवाद जिला के पगला मोड़ के समीप कार दुर्घटना में एक ही परिवार 05सदस्य की निधन पर शोक प्रगट किया गया व मंच परिजनों के साथ की बात कही।इस कोर कमिटी सदस्य भ्रमण में अनुमंडल सरंक्षक गोविंद पाठक, जितेंद्र मिश्र, प्रदीप गौतम, योगेंद्र वैध, शम्भू पाठक, सुमित कुमार, रामजी मिश्र, अनुमंडलीय सचिव शिवबल्लभ मिश्र, नवीन पांडेय,आदि लोग रहे।सभी सदस्यों ने उनके घर पर 02 मिनट का मौन धारण कर सभी मृत लोगो के प्रति शोक प्रगट करते हुए आत्मा की शांति की कामना की गई।और परिजनों को इस विपत्ति काल मे धीरज व धैर्य साहस की कामना की गई।