
गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर प्रशिक्षण पूर्वा॰ 10-30 बजे से अप॰ 4-00 बजे तक दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु विधानसभावार तिथि का निर्धारण किया गया है –
दिनांक 15-10-2020 को 192- संदेश विधानसभा दिनांक 16-10-2020 को 193-बड़हरा विधानसभा दिनांक 17-10-2020 को 194-आरा विधानसभा दिनांक 18-10-2020 को 195-अगिआव विधानसभा दिनांक 19-10-2020 को 196-तरारी विधानसभा दिनांक 20-10-2020 को 197-जगदीशपुर विधानसभा दिनांक 21-10-2020 को 198-शाहपुर विधानसभा एवं दिनांक 22-10-2020 को पी0सी0सी0पी0 एवं अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा
मतदान कार्य हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा एच0पी0डी0 जैन कालेज आरा एवं हित नारायण +2 क्षत्रिया स्कूल आरा में उपलब्ध है। सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करेंगे । आज दिनांक 16-10-2020 को 193-बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण में क्षत्रिया स्कूल आरा में 11 एवं जैन कालेज आरा में 11 कर्मी अनुपस्थित पाये गये ।अनुपस्थित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश निर्वाची पदाधिकारी 193-बड़हरा को दिया गया । प्रशिक्षण में सभी कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क का उपयोग करने का निदेश दिया गया।मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी दिनांक 26-10-2020 को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बनाये गये डिस्पैच सेंटर में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे ।