बिहार में कौन सी शिव सेना चुनाव लड़ने जा रही है? बालासाहेब ठाकरे वाली या सोनिया मैडम वाली?

रंजीत कुमार सिन्हा :-बिहार विधान सभा के चुनाव में शिव सेना ने भी अब अपने उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय किया है। स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है जिसमें वे सारे के सारे नामी-गिरामी हस्तियाँ भी शामिल हैं, जिनकी चर्चा लगभग पिछले चार महीनों से
https://youtu.be/x3YzYZqQasA
बिहार के उभरते सुपर स्टार सुशांत सिंह राजपूत के आत्म हत्या या हत्या के मामले में लोग प्रतिदिन सुनते ही चले आ रहे है। अब सवाल यह है कि कौन सी शिव सेना चुनाव लडेगी बिहार में। एक बार तो बाला साहेब ठाकरे के समय में भी लड़ ही चुकी है। सभी जगह जमानत जब्त कराके मुंबई वापस लौट चुकी है। अब यह शिव सेना सोनिया की शिव सेना है या शरद पवार की शिव सेना है या नाईट क्लबों में देर रात ड्रग पार्टी करने वाले और हर तरह के धंधे में लिप्त रहने वाले लोगों की शिव सेना है। प्रदेश की जागरूक जनता तो इसके असली रूप को जरूर ही पहचानेगी और सही ढंग से सबक भी सिखायेगी ही। आर0 के0 सिन्हा)