ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़
टिकारी विधान सभा से प्रवल भारत के उम्मीदवार जितेंद्र मिश्र ने अपना नामांकन दाखिल किया

गया /सुमित कुमार मिश्रा / टिकारी विधान सभा से प्रवल भारत के उम्मीदवार जितेंद्र मिश्र ने अपना नामांकन दाखिल किया व अपनी समर्थको के साथ टिकारी बाजार के लोगो से भारी मतो से विजय का आशीर्वाद मांगा इसी विच टिकारी बाजारों में आज जाम के कारण एक घंटे तक एम्बुलेंस फसी रही व टिकारी प्रशाशन जाम से निजात दिलाने में असफल दिखी उसके बाद जनता ने अपने सहयोग से जाम को हटाया बही नमकान केंद्र पर प्रत्याशियों के लिए मिलने बाली मूलभूत सुविधा का अभाव देखा गया वहीं दूसरी ओर सर्वर में ताकनिकी खरावी होने के कारण समाचार लिखे जाने तक कई प्रत्यासी अपनी नामांकन की आस में देर शाम तक कार्यालय में बैठे देखे गए