ताजा खबर
आरा :- सन्देश विधानसभा से राजद प्रत्याशी किरन देवी ने किया पर्चा दाखिल।।…

गुड्डू कुमार सिंह सन्देश विधानसभा से राजद प्रत्याशी किरन देवी ने मंगलवार को आरा अनुमंडल में किया पर्चा दाखिल।इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर विजय घोष के साथ हमारा नेता कैसा हो किरन देवी जैसा हो,किरन देवी जिन्दाबाद के नारे भी लगाया गया।राजद के प्रधान महासचिव राम बाबु पासवान सहित सैकडों की संख्या मे जुटे समर्थकों से आरा अनुमण्डल गुलज़ार होता रहा।मंगलवार को सन्देश जगदीशपुर शाहपुर और आरा मिलाकर कुल 9 लोगों ने नामांकन किया।