ब्रेकिंग न्यूज़

वाहन चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपए बरामद।।…

त्रिलोकीनाथ प्रसाद – दिनांक 06:/10 /2020 को दोपहर लगभग 12:30 बजे बिहार विधानसभा चुनावी ड्यूटी 2020 में तैनात ससस्त्र सीमा बल के नाका पार्टी द्वारा 1.10 नकद जप्त किया गया। सशस्त्र सीमा बल 51 वी वाहिनी वी समवाय कंपनी कमांडर श्री राजयूल केसांग के नेतृत्व में जवानों ने हनुमान नगर पुलिस थाना

बिशनपुर जिला दरभंगा में नाका के दौरान बिहार पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी क्रम में स्कॉर्पियो नंबर BR05PA-5060से मधुबनी निवासी रोहित भंडारेवाल और संतोष पासवान से नकदी के रूप में यह पैसा

बरामद किया पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने बताया कि सुबह 4:00 बजे जय नगर जिला मधुबनी से यह रकम लेकर वे लोग समस्तीपुर जा रहे थे बरामद रुपए के विषय में आगे की जांच की जा रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!