आरा -महिला विकास निगम के राज्य परियोजना प्रबन्धक श्रीमति अन्किता कश्यप के द्वारा औचक निरिक्षण किया गया।।……

गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर :- उनके द्वारा अल्पावास गृह के सभी रजिस्टर और दस्तावेज की जांच किया ।गृह में रह रहे सभी सवसिन से अलग से बात की उनके द्वारा यह कहा गया कि सभी लोग यहा की सुविधा से खुश हैं ।उन्होने अल्पावास गृह के खाना भी खाया और उन्होँने खाने की तारीफ भी की ।उन्होँने एक सलाह दिया की मानसिक/रुग्ण महिला को आसरा गृह या अन्य जगह भजने हेतु जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाय।उसके बाद वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया ।वर्तमान मेँ पीड़ित महिलाओं के मदद के लिए यह केंद्र महिला सशक्तिकरण कार्यालय में संचालित है। वहां उन्होनें सभी राजिस्टर देखा सभी के कार्यो की भी प्रशंसा की ।निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक श्री प्रेम प्रकाश सेंटर मैनजर श्रीमति अनुपमा श्रीवास्तव,कर्मभूमि के कर्मी और अन्य सदस्य उपस्थित थे ।