ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

शहीद जवान रौशन कुमार का केसपा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार।।……

गया /सुमित कुमार मिश्रा \ शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश  में शहीद हुए जवान रौशन कुमार का मंगलवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.जवान शहीद रौशन कुमार का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृव को उनके पैतृक    गांव केसपा के श्मशान घाट पर  अंतिम संस्कार  किया गया। शुक्रवार को हिमाचल परदेश  में शहीद हो गए थे। सेना के अफसर और जवान उनका पार्थिव लेकर यहां पहुंचे आज सुबह शहीद का पार्थिव शरीर गांव केसपा लाया गया। यहां उनकेपरिवार और गांव वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने पूरा गांव उमड़ पड़ाव।वही बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने केवल सच से बात चीत में कहा कि भारत सरकार के द्वारा परिजनों को 65लाख रुपये एवं केसपा गाँव मे शहीद रौशन कुमार के नाम से स्टेडियम एवं विद्यालय के नाम बदलकर शहीद रौशन कुमार मध्य विद्यालय करने की बात की तथा जितने भी भारत सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश कुमार, रूपेश बर्मा ,कोंच अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मनजीत कुमार ,शिववल्भ मिश्रा शुभम कुमार रंजीत कुमार  शशि प्रियदर्शी आदी कार्यकता उपस्थित हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!