स्कॉर्पियो ट्रक की सीधी टक्कर चार की मौत..
बिहार के बेगूसराय में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर दही लेकर वापस लौट रहे थे।घटना लाखो थाना इलाके की है।आजाद नगर कासिमपुर निवासी कपिलदेव राय की मौत के बाद उनके श्राद्ध का भोज हो रहा था।
बेगूसराय/निलेश कुमार, बेगूसराय जिले के लिए शनिवार की रात काली रात साबित हो गई।जब एनएच-31 पर भयंकर रोड accidents में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।खबरों के अनुसार बेगूसराय में शनिवार की रात स्कॉर्पियो और ट्रक की सीधी टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।घटना रात करीब 11 बजे की है।यह भीषण दुर्घटना एनएच-31 पर लाखो ओपी के निकट हुई है।खबरों के अनुसार लाखो ओपी क्षेत्र के आजादनगर कासिमपुर निवासी कपिल राय के पुत्र चिक्कू कुमार, भगवानपुर निवासी निरंजन उर्फ नीरो राय के पुत्र पंकज राय, भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया निवासी राजकुमार महतों के पुत्र स्कॉर्पियो चालक बमबम महतों एवं एक अज्ञात व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।घटना में चारों की मौत की खबर जैसे ही गांव में मिली कोहराम मच गया है।इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सहित तीन लोग आपस में साढ़ू बताए जा रहे हैं।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर कासिमपुर में श्राद्ध कर्म का भोज हो रहा था।इसी दौरान दही खत्म हो जाने पर सभी पांचों युवक स्कॉर्पियो से दही लाने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गए थे।रजौड़ा से दही लेकर वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार से चल रहे स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट कर करीब 25 फीट दूर तक रेंगते रहा और विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ट्रक में टकराने के बाद रुकी।घटना की सूचना मिलते ही लाखो ओपी की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं, घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया है।