गया : रैंडम प्रक्रिया के तहत हुए जाँच में ऑटो चालक मिला कोरोना पॉजिटिव..

गया/सुमित कुमार मिश्रा, टिकारी क्षेत्र में अनुमण्डल अस्पताल प्रशासन द्वारा रैंडम प्रक्रिया के तहत बीते शुक्रवार को बस स्टैंड के समीप कैम्प लगाकर स्वाब नमूना की जाँच में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति पेशे से टेम्पो चालक है और उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है।कोरोना संक्रमण मिल जाने से क्षेत्र में अब लोगो को संक्रमण के कम्युनिटी लेवल पर फैलाव करने का भय सता रहा है।इस सम्बन्ध में अनुमण्डलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ० सरोज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 30 लोगो का स्वाब नमूना रैंडम प्रक्रिया के तहत लिया गया था।सोमवार को आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।उक्त व्यक्ति को आइसोलेट करने की कवायद शुरू कर दी गई।