गया : जमीनी विवाद में महिला की कर दी गई हत्या..

मकान का छज्जा निकालने को लेकर आपस में जमकर हुई मार पीट के दौरान एक महिला की मौत।महिला का नाम सरोजा देवी जो रविन्द्र महतो की बहन थी।झगडा रविन्द्र महतो एवं राजेश्वर महतो के बीच हुआ।मौके पर टिकारी थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंची।तीन व्यक्ति गिरफ्तार जिनके नाम है।राजेश्वर सिंह, रौशन कुमार एवं नागेन्द्र कुमार।
गया/सुमित कुमार मिश्रा, टिकारी गुरुवार को टिकारी थानाक्षेत्र के रामनगर ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष की एक महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी।महिला गहरपुर ग्राम के टुनटुन महतो की 40 वर्षीय सरोज देवी अपने भाई रविंद्र सिंह के साथ झगड़ा होने की सूचना पर मायके पहुँची थी।जहाँ विवाद बढ़ता गया और लोगो ने सरोज की मारपीट कर हत्या कर दी।मौके पर से टिकारी पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल भेज दिया है।