गया : दलितों की बस्ती समेत, पूरे मुहल्ले में स्वच्छ जल की काफी किल्लत..

गया/सुमित कुमार मिश्रा, टिकारी नगर पंचायत के वार्ड नं-06 में नल जल योजना के तहत पाईप बिछाने का काम बहुत पहले हो चुका है।दीर्घकालिक सोच के साथ जल स्त्रोत का प्रचुर भंडार क्षेत्र, पुलिस अड्डा के पास बोरिंग कार्य कराने का प्रस्ताव कई महीने पहले टिकारी नगर पंचायत से पारित हो गया है, और राशि भी मंजूर हो गया।परंतु, भीषण गर्मी का समय आ जाने के बाद भी टिकारी नगर पंचायत के कर्मियों की लापरवाही से बोरिंग का काम अब तक नही किया गया है।मुहल्ले के सभी चापाकल बेकार हो गए हैं।दलितों की बस्ती समेत, पूरे मुहल्ले में स्वच्छ जल की काफी किल्लत है।चयनित स्थल पर बोरिंग कार्य होने से वार्ड नं 06 के निवासियों के साथ साथ, वार्ड नं-05, 07, एवं 13 के नागरिकों को भी विशेष फायदा होगा।कार्य सम्पन्न करने के लिए टिकारी नगर पंचायत से मशीन भी आ गई थी, परंतु एक दबंग के इशारे पर वापस लौटा लिया गया।चयनित स्थल बिहार सरकार की है।बोरिंग कार्य लटकाने भटकाने के उद्देश्य से टिकारी नगर पंचायत कार्यालय ने अंचल कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण के लिए लिखा गया।जबकि पूर्व में अनेक जगहों पर बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिहार सरकार की जमीन पर जल संबधी महत्वपूर्ण कार्य होने के कारण बोरिंग का काम नगर पंचायत के द्वारा किया जा चुका है।जनहित एवं जल संबंधी महत्वपूर्ण कार्य होने के कारण टिकारी अंचल कार्यालय ने अनापत्ति प्रमाण पत्र टिकारी नगर पंचायत को निर्गत कर दिया।इसके बावजूद भी टिकारी नगर पंचायत बोरिंग कार्य कराने में काफी विलंब कर रहा है।दलित महिला वार्ड पार्षद होने के कारण कार्यपालक पदाधिकारी एवं अभियंता अंजनी कुमार शर्मा के द्वारा परेशान किया जा रहा है।अंततः वार्ड पार्षद गीता देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में धरने पर बैठना पड़ा।कार्यपालक पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिन्हा ने कहा-अनापत्ति प्रमाण पत्र आते ही काम शुरू हो जायेगा।परंतु निराशा ही हाथ लगी।जल संकट से त्राहिमाम कर रहे नागरिकों ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया।पुनः समय की मांग की।विवश होकर आज 08/06/2020 से अनिश्चितकालीन उपवास का का कार्यक्रम शुरू किया है जो बोरिंग कार्य होने तक जारी रहेगा।उपवास कार्यक्रम में वार्ड पार्षद गीता देवी सहित बडी संख्या में नागरिक शामिल हुए।