अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : स्कार्पियो व बाइक की सीधी टक्कड़ में बाइक सवार सहित व तीन की हुई मौत, मृतकों में दो महिला व एक युवक शामिल..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, बीती रात अररिया किशनगंज मार्ग पर जोकीहाट बोरिया के पास भीषण सड़क हादसा हुई।जिसमें स्कार्पियो ने बाईक को कुचला।जिस में बाइक सवार सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी।मृतकों में दो महिला और एक युवक शामिल है।तीनो मृतक पलासी थाना क्षेत्र के डेंगा चौक के रहने वाले है सभी लोग।स्कार्पियो में शराब लोड था।घटना की सूचना स्कार्पियो के पीछे से आ रहे जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम द्वारा पुलिस प्रशासन को दिया गया।घटना की सूचना पर जोकीहाट थानेदार घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।मृतकों में रहीम, बीबी रहमती व खुदैजा शामिल है।तीनो मृतकों के शव अररिया सदर अस्पताल पहुँचते ही पूर्व एमपी सरफराज आलम ने मृतकों को परिजनों को ढांढस दिलाते हुए 10-10 लाख मुआवाजे की मांग सरकार से की।वही जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने मृतकों के घर पहुच कर उनको परिजनों को शीघ्र राहत उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।सरकार से शीघ्र की मुआजवे की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!