अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : अगलगी की घटना में सब्जी की दर्जनों दूकानें जलकर हुई राख, लाखों रुपये की हुई क्षति..

औरंगाबाद/इंद्रलोक कुमार, दाउदनगर के भखरुआं बाजार रोड स्थित नहर पुल के पास अगलगी की घटना में सब्जी की दर्जनों दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गयी।यह प्रमुख सब्जी मंडी है, जहां 34 सब्जी दुकानें होने की बात बतायी जा रही है।सभी दुकाने बोरा से छावनी बनाकर लगायी गयी थी।वहीं, करीब दो दर्जन के आसपास ठेला भी लगे हुये थे।सब्जी दुकानदारों ने बताया कि मंगलवार की देर रात सब्जी मंडी से अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगी।सब्जी दुकानदार चार बजे शाम में ही अपनी-अपनी दुकानें बंद करके अपने घर चले गये थे।सब्जी मंडी के पास बिजली की व्यवस्था भी नहीं है।अचानक रात्रि में अगलगी की घटना की जानकारी दुकानदारों को हुई, जिसके बाद सभी भागे-भागे सब्जी मंडी में पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकानें और दुकान में रखा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया था।सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।बिना बिजली व्यवस्था के सब्जी मंडी में अगलगी की इस घटना से प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहे हैं।समझ में नहीं आ रहा है कि दुकान में आग कैसे लगी।इधर अगलगी की इस घटना के बाद इन सभी दुकानदारों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है।वे लोग झोपड़ी लगाकर सब्जी बेचकर अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button