पटना : मास्क लगाकर एवं सामाजिक दूरियां बनाकर रहने की आवश्यकता है:-डॉ० राजकिशोर चौधरी सिविल सर्जन

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, बिहार की राजधानी पटना के सिविल सर्जन डॉo राजकिशोर चौधरी का साक्षात्कार करने पर बताया कि पटना जिला में आज के तारीख में कोरोना मरीज की संख्या 185।उन्होंने बताया कि जिला के सभी अस्पतालों में मास्क, ग्लब्स, सेनीटाइजर डिटोल की पूर्ण व्यवस्था है।लॉक डाउन 4.0 के बारे में श्री चौधरी ने कहा कि लॉक डाउन 4.0 में ज्यादा सचेत और सजग रहने की जरूरत है।प्रवासी मजदूरों के बारे में उन्होंने कहा कि जो भी मजदूर आए हैं, उनको पहले जांच कर ही कोराटाइन किया गया है।लोगों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरियां बना कर रहना चाहिए कोरोना टेस्ट के बारे में पूछे जाने पर डॉ० चौधरी ने कहा की पटना जिला में आरएमआरआई, पीएमसीएच, एनएमसीएच आईजीआईएमएस में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है।ऐसे तो हम प्रखंड स्तर पर सैंपल लेकर जांच कराते हैं, साथ ही सभी प्रखंड में कोरन्ताइन सेंटर बनाया गया है।वे बताए कि कुछ मरीज ठीक होकर घर भी चले गए हैं।लॉक डाउन 4.0 के कुछ नियम में भी परिवर्तन हुआ है।