Uncategorized

किशनगंज : जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक हुई संपन्न

पर्यावरण के बचाव हेतु शहरी क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु स्थल का चयन हेतु सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए स्थल की सूची की मांग की गई

किशनगंज, 12 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में  बुधवार को जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के द्वारा प्रदुषण को कम करने एवं एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास की जिला पर्यावरण योजना के तहत जारी निर्देश के आलोक में समीक्षा की गई। बैठक में “वेस्ट टू हेल्थ” में प्लास्टिक के निस्तारण हेतु शुरू किये गये योजना का बिंदुवार समीक्षा किया गया। पर्यावरण के बचाव हेतु शहरी क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु स्थल का चयन हेतु सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए स्थल की सूची की मांग की गई। बरसात के समय में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया ताकि एयर क्वालिटी में सुधार किया जा सके। माह जुलाई में वन महोत्सव के अवसर पर जिले में सभी सरकारी कार्यालय में बड़े स्तर पर पर्यावरण के बचाव हेतु पेड़ लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। नगर परिषद किशनगंज के द्वारा एयर क्वालिटी मापक यंत्र एवं ध्वनि प्रदूषण मापक यंत्र को जल्द अधिष्ठापित कर दिया जाएगा। वहीं ठाकुरगंज, बहादुरगंज नगर पंचायत में एयर क्वालिटी मापक यंत्र एवं ध्वनि प्रदूषण मापक यंत्र का अधिष्ठापन हो गया है अब किशनगंज जिले में इसकी कुल संख्या चार हो गई है। जिले चल रहे ईंट भट्ठा की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है। नगर परिषद क्षेत्र, आरसीडी, आरडब्लूडी को एनवायरमेंट फ्रेंडली कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि पर्यावरण को कम से कम क्षति पहुंचे एवं इसका खास ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। जिला अंतर्गत सभी साइन बोर्ड में पर्यावरण एवं स्वास्थ्य से संबंधित स्लोगन देने का निर्देश दिया गया। बड़े-बड़े सरकारी ऑफिस एवं सभी कार्यालय में कार्बोलिक एसिड का छिड़काव किया जायेगा ताकि सांप के दंस से बचा जा सके। बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार मंडल, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मेघा यादव, खनिज विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!