किशनगंज : कोरोना संक्रमण को रोकने में अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सेवा देने के जज्बा को बरकरार रखें:-(डीएम) डॉo आदित्य प्रकाश

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से यह जिला अब तक अछूता है।इसे बरकरार रखने में जिला प्रशासन ने दिन रात एक कर रखा है।आमलोगों का भी सहयोग मिल रहा है।
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।उन्होंने सदर अस्पताल में मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स, दवा की उपलब्धता आदि का भी जायजा लिया
जिला पदाधिकारी ने अस्पताल के ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, नर्सेस डयूटी रूम, प्रसव कक्ष सहित आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के 152 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया।इनमें से 145 का रिपोर्ट आ चुका है।सभी रिपोर्ट निगेटिव आए हैं।आज शाम तक बांकी सात लोगों का भी जांच रिपोर्ट आ जाएगा।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक-25.04.2020 को जिलाधिकारी डॉo आदित्य प्रकाश ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।इस मौके पर उन्होंने सभी चिकित्सकों व मेडिकल टीम की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सेवा देने के जज्बा को बरकरार रखें।उन्होंने कहा कि सर्वे के क्रम में या फिर संदिग्धों की जांच के क्रम में कोरोना फाइटर्स का प्रतिरोध या उनके ऊपर हमला जिला प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा।हमलावरों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से यह जिला अब तक अछूता है।इसे बरकरार रखने में जिला प्रशासन ने दिन रात एक कर रखा है।आमलोगों का भी सहयोग मिल रहा है।जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।उन्होंने सदर अस्पताल में मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स, दवा की उपलब्धता आदि का भी जायजा लिया।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि ओपीडी सेवा को जारी रखें।साथ ही सरकार द्वारा मरीजों के लिए दिए गए सभी सुविधाओं से उन्हें लाभान्वित करें।उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा।ओपीडी में आने वाले मरीजों को पर्ची के साथ ही टोकन दिया जाएगा।चिकित्सक टोकन नंबर के आधार पर मरीज को पुकारेंगे।तब तक मरीज अपनी बारी का इंतजार सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन करते हुए करेंगे।ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए दो-दो मीटर की दूरी पर एक सांकेतिक लाइन बनाया जाएगा, ताकि दूरी बनाकर वे खड़े रह सकें।जिला पदाधिकारी ने अस्पताल के ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, नर्सेस डयूटी रूम, प्रसव कक्ष सहित आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।अस्पताल की साफ सफाई, सभी कर्मियों को मास्क पहनने व ग्लब्स पहनकर पूरी तरह सावधानी से कार्य करने को कहा।जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के 152 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया।इनमें से 145 का रिपोर्ट आ चुका है।सभी रिपोर्ट निगेटिव आए हैं।आज शाम तक बांकी सात लोगों का भी जांच रिपोर्ट आ जाएगा।14 दिन की अवधि पूरा कर लेने वाले कुल 927 लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट देकर होम क्वारेंटाइन से मुक्त कर दिया गया है।लेकिन वे अपने घरों में ही रहेंगे।आपको बताते चलेकि अभी जिले के 26 स्कूलों में 97 लोग सरकारी क्वारेंटाइन में हैं।मेडिकल टीम लगातार इन लोगों की जांच कर रही है।उन्होंने कहा कि 01 मार्च से 20 मार्च के बीच विदेश से आने वाले लोगों के गांव में रहने वाले सभी लोगों की जांच का निर्देश राज्य मुख्यालय से प्राप्त हुआ था।ऐसे 267 गांवों को चिन्हित किया गया था।279 टीम के द्वारा 42 हजार 817 घरों के दो लाख आठ हजार 943 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया।इनमें से 12 लोगों में सर्दी खांसी की शिकायत मिलने पर उनका गहन परीक्षण किया गया।टीम अब भी नजर रख रही है।इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉo आदित्य प्रकाश के साथ सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनन्द, डीपीआरओ राघवेन्द्र कुमार दीपक, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर अनवर आलम, डॉo देवेन्द्र प्रसाद, डॉक्टर रफत हुसैन, डॉक्टर कुमारी उर्मिला, डीपीएम डॉक्टर मोनाज़िम, डीपीसी विश्वजीत कुमार, डव्लू एच ओ के एसएमओ डॉक्टर अमित राव सहित कई चिकित्सक मौजूद थे।