अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : कोरोना वायरस से बचाव व जन जागरूक को लेकर डीएम व एसपी ने बारून मुख्यालय में किया निरीक्षण..

बारूण/मयंक कुमार, औरंंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल और डीडीसी अंशुल कुमार गुरूवार को बारूण पहुंचे व कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉक डाउन के हालातों का जायजा लिया।वही प्रखंड मुख्यालय में लगे विभिन कोषांगों की जांच की।इस दौरान बीडीओ संजय कुमार और थानाध्यक्ष रंजय कुमार से लॉक डाउन के बारे में जानकारी ली व क्षेत्र का भ्रमण किया।इसी दौरान डीएम व अन्य अधिकारी बारूण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे और जांच की जहां चादर,वार्ड व बेड गन्दे देख कर काफी नाराजगी व्यक्त की और वही बीडीओ को निर्देश दिया कि इसकी विशेष रूप से देख रेख करे।साथ ही लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सामान के अलावा अन्य दुकानें बंद रखवाने, दुकानों पर ज्यादा भीड़ नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखने, कहीं पर चार से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र नहीं होने देने, क्षेत्र में गश्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, लोगों को घरों में ही रूकने को समझाने, कोरोना वायरस को लेकर जन जागरण करने, आमजन को जागरूक कर मुंह पर मास्क लगाने के लिए पाबंद करने, बिना वजह घरों से नहीं निकलने का आग्रह करने के निर्देश दिए।वही साथ ही बीडीओ को डीएम ने ये भी निर्देश दिया कि जो विभिन कोषांग में लगे ड्यूटी में अनुपस्तिथ है।उन पर रिपोर्ट करे।ताकि उनपर कारवाइ की जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!