औरंगाबाद : गांव की बिटिया मुम्बई में हीरोइन बन किया देश विदेश में नाम रौशन..

निमकी मुखिया सिरियल सहित कईयों नामचीन फिल्मों में हिरोइन की निभाई है भूमिका
मदनपुर/मयंक कुमार, औरंगाबाद गांव की बिटिया फिल्मी दुनियां में नामचीन फिल्मों में हिरोईन की भूमिका अदा कर देश विदेश में नाम रौशन कर रही है।मदनपुर के अतिसंवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जुडाही गांव निवासी सह उमंगेश्वरी एलपीजी गैस एजेंसी के प्रोपराईटर रवीन्द्र कुमार सिन्हा की बिटिया प्रियम्वदा सहाय ने धारावाहिक निमकी मुखिया, क्राईम पेट्रोल, तुम कहां हम कहां और सावधान इण्डिया सहित अन्य नामचीन फिल्मों में हिरोईन की भूमिका सफल पूर्वक निभाई है।इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में इण्डियन एशोशिएसन के सेक्रेट्री के पद पर कार्य कर चूकि है।प्रियम्वा सुदूर ग्रामीण गांव से निकल कर दुनियां में नाम कर रही है।वह गांव में पली बढी और यहीं पढी लिखी।प्रियम्वदा सहाय आज मुम्बई में रह कर फिल्मों हिरोइन के रुप में काम कर रही है।प्रियम्वदा सहाय ने बतायी कि शादी होने के बाद छह वर्षो तक दक्षिण अफ्रीका में रही।बहुत कम ही ऐसे पति होते है जो फिल्मी दुनियां में जाने का इजाजत देते हैं।लेकिन मुझे मिली।फिलहाल प्रख्यात फिल्म अभिनेता ओवेराय की फिल्म में ओवेराय की मां का राँल करने के लिए मुझे चयन किया गया है।रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मेरी बिटिया प्रियम्वदा बचपन से ही फिल्म में काम करने के लिए रुचि रखती थी।उसकी प्रतिभा और इच्छा शक्ति ने यहां तक पहुंचा दिया है।वह मेरी छोटी और एकलौता बेटी है।आज उसके नाम देश दुनियां में होने से हमलोगो को भी गौरव बढा है।प्रियम्वदा के बडे भाई मयंक सहाय ने बताया कि छोटी गांव से देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई शहर में रह रही है।कला और प्रतिभा और मेहनत लगन ने उसे यहां तक पहुंचाया है।