अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
औरंगाबाद : पुलिस ने भेजी शराबी को जेल..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद बिहार में जब से शराबबंदी लागू हुआ है तब से शराब पीना, शराब बेचना एवं शराब को परिवहन करना यह अपराध की श्रेणी में आ गया है।प्रशासन की लाख प्रयास के बावजूद भी लोग शराब पीने एवं बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं।समाज में खुलकर चर्चा हो रही है की शराबबंदी केवल नाम का है। शराब तो अब होम डिलीवरी एक व्यवसाय बन गया है। ऐसे ही बारूण थाना क्षेत्र के हवशपुर गांव के निवासी धनजी सिंह को शराब के नशे में बारूण पुलिस ने गिरफ्तार किया।बारूण थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हवशपुर गांव के शिव मंदिर के पास से धनजी सिंह को गिरफ्तार किया गया, जो शराब पीकर राह में आते जाते लोगो को वह गाली गलौज कर रहा था।उसी दरमियान उसे गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।