किशनगंज : 05 दिसंबर को इंसान स्कूल के निदेशक शिफा सैयद हफीज को स्वामी विवेकानंद शिक्षा सम्मान पुरस्कार से नवाजा जाएगा..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 05 दिसंबर को इंसान स्कूल के सह निदेशक शिफा सैयद हफीज को स्वामी विवेकानंद शिक्षा सम्मान पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।आपको बताते चले कि प्रमोशन एचीवमेंट फाउंडेशन द्वारा इंडिवीजुवल एचीवमेंट इंटेलेक्चुवल एक्सीलेंस एंड नेशनल डेवलपमेंट कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किए जा रहे हैं।यह जानकारी देते हुए शिफा सैयद हफीज ने बताया कि स्वामी विवेकानंद सम्मान पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है।इस पुरस्कार के लिए मेरा चयन होना मेरे लिए गर्व की बात है।शिफा सैयद हफीज ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र पहले की अपेक्षा दोगुनी शक्ति से कार्य करूंगा।साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा प्रदान करने के साथ उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक करूंगा।वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।04 दिसंबर को इंडिवीजुवल एचीवमेंट इंटेलेक्चुवल एक्सीलेंस एंड नेशनल डेवलपमेंट कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिल्ली के लिए रवाना हो जाऊंगा।05 दिसंबर को नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कंस्टीच्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हॉल में कार्यक्रम होंगे।इस कार्यक्रम में मुझे स्वामी विवेकानंद शिक्षा सम्मान पुरस्कार से नवाजा जाएगा।