अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : लूट कांड में प्रयुक्त बाईक बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, नवीनगर थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नवीनगर माली मुख्य पथ सतर मोड़ के समीप से लूट कांड के अभियुक्त माली थाना क्षेत्र के सोनबरसा खैरा निवासी राहुल कुमार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलाड़ गांव निवासी अविनाश कुमार को पकड़ा गया।मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों के द्वारा बीते 27 अगस्त को नवीनगर कोईरीडीह पथ तोल बीघा से आगे सुनसान जगह पर पिस्तौल का भय दिखाकर कोईरीडीह निवासी महेंद्र प्रसाद गुप्ता से तीस हजार रुपये एवं उनके साथ रहे दिलीप कुमार राम से उसका मोबाईल फोन छिन लिया था।लूटपाट की घटना के बाद से ही नवीनगर थाना पुलिस के द्वारा कांड का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था।वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत एक माह के भीतर ही लूट कांड मामले का उद्भेदन कर लिया गया।एसडीपीओ ने बताया कि लूट कांड की घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल BR-26Q/5287 एवं टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल BR-26J/9471 को अविनाश कुमार के घर से बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि लूट कांड के पूरे गैंग का उद्भेदन कर लिया गया है।तथा लूट की रकम में से 1800 रूपये नगद दो भिभो कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि गैंग लीडर राहुल कुमार कुख्यात अपराधकर्मी है।जिसका पुराना अपराधिक इतिहास है।एसडीपीओ ने बताया कि अपराधकर्मी राहुल कुमार के उपर बारुण थाना में कांड संख्या 205/14 214/14, 215/14 तथा हरिहरगंज थाना में कांड संख्या 63/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज है।एसडीपीओ ने बताया कि लूटपाट कांड का उद्भेदन करने वाले थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, एसआई मनोज राम, धनंजय कुमार शर्मा को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!