भोजपुर : दीपू चौधरी सहित चार लोगों को गिरफ्तार, हथियार भी बरामद..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, आरा नवादा थाना इलाके से इनकी गिरफ्तारी संभव हो सकी।पकड़े गए बदमाशों से खुद भोजपुर एसपी सुशील कुमार पूछताछ कर क्लू लेने में लगे रहे। पुलिस ने एक स्कार्पियो को भी जब्त किया है। इसे लेकर काफी देर खलबली मची रही।पकड़े गए बदमाशों में आरा जेल में बंद कुख्यात बुटन चौधरी का भतीजा दीपु चौधरी भी शामिल है।वह उदवंतनगर के बेलाउर गांव का निवासी है।वह पूर्व में भी जेल जा चुका है।मिली जानकारी के अनुसार मछली पालने के लिए पोखरा के टेंडर को लेकर वाद-विवाद चला आ रहा था।इस दौरान दिनांक-19.06.2019 को दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक स्कार्पियो पर हरवा हथियार से लैस लोग आरा में किसी को टपकाने के फिराक में लगे हुए हैं।जिसके बाद एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दीपु चौधरी समेत उसके तीन अन्य सहयोगियों को धर दबोचा।तलाशी के दौरान एक पिस्तौल व पांच गोलियां बरामद की गई।गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही एसपी सुशील कुमार भी पहुंच गए।इस दौरान आरा मुफस्सिल थाना में लगातार देर रात तक पूछताछ चलती रही।पहले से भी पुलिस फाइलों में दागी रहा हैं दीपू चौधरी थाना अन्तर्गत बेलाउर गांव में पंचायत चुनाव के दौरान तीन मई 2016 को कुख्यात रंजीत चौधरी के बड़े भाई हेमंत चौधरी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी।चुनाव प्रचार के दौरान ही घटना को अंजाम दिया गया था।हेमंत चौधरी अपने छोटे भाई की पत्नी, जो मुखिया पद की उम्मीदवार थी, उसी के वोट के सिलसिले में निकले थे।अहले सुबह गांव में ही हथियारबंद आरोपियों ने गोलियों से भूनकर उसे मौत की नींद सुला दी थी।आरोप उस दौरान आरा जेल में बंद बुटन चौधरी समेत उसके भाई भतीजा के अलावा समर्थकों पर लगा था।एके 47 के साथ गिरफ्तार हुये कुख्यात बुटन चौधरी बेऊर जेल में सजा काट रहा हैं।बुटन चौधरी के गैर हाजिरी में सारा गिरोह दीपू ही संभाल रहा था।लेकिन दिनांक-19.06.2019 को गिरोह पर भारी पड़ा।भोजपुर जिले के एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर भोजपुर पुलिस ने छापेमारी करते हुये बुटन चौधरी के भतीजा दीपू चौधरी सहित चार को स्कॉर्पियो पर सवार स्थिति में गिरफ्तार कर लिया।सुत्रों की मानें तो दीपू चौधरी के साथ गांव के सुमीत कुमार, सोनू चौधरी व भूषण कुमार शामिल हैं।पुलिस ने 9 एमएम का पिस्टल और कई चक्र कारतूस बरामद किया हैं।