अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर : देश में हो रहा तिरंगा का अपमान..

उत्क्रमित मध्य विद्यालय में झंडातोलन का नया चबूतरा बनाकर प्रधानाध्यापक ने उस चबूतरे में झंडा फहराकर एक नया इतिहास रच दिया।मानो वह 11 सितंबर के दिन को 15 अगस्त मान लिया हो।

भोजपुर/गुड्डू कुमार, (भोजपुर ब्यूरो) बडहरा प्रखण्ड अंतर्गत केशोपुर गाँव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में झंडातोलन का नया चबूतरा बनाकर प्रधानाध्यापक ने उस चबूतरे में झंडा फहराकर एक नया इतिहास रच दिया। मानो वह 11 सितमबर के दिन को 15 अगस्त मान लिया हो।विद्यालय में अपनी अनुशासन का पाठ तो दिखा दिया जिससे यही कहा जा सकता है कि जब विद्यालय की प्रधानाध्यापक ऐसे हो तो विद्यार्थियों का क्या होगा।शाम में जब वहां ग्रामीणों ने पहुँचा तो देखा कि झंडा चबूतरे पर ऐसे ही फहरा कर छोड़ दिया गया है, इस बात की प्रधानाध्यापक को सूचना दी गई पर अपनी मनमानी चलाकर वे नहीं आए जिसके कारण झंडा रात भर उसी चबूतरे पर फहरता रहा।जब अगले दिन प्रधानाध्यापक विद्यालय आए तो झंडा को उतारकर रखा इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा डी.ई.ओ और बी.ई.ओ को दी गई तो विद्यालय में आकर जाँच की और अभी तक उस प्रधानाध्यापक पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।जो चर्चा का विषय बना हुआ।अब यह मामला मीडिया में आया है तो देखना है कि डी.ई.ओ साहब और बी.ई.ओ साहब इस मामले में गुरु जी पर कितना ठोस कदम उठाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button