किशनगंज : एमजेएम महिला कॉलेज ने मारवाड़ी कॉलेज को हराया, अन्तर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट का हुआ आग़ाज़..

टूर्नामेंट में मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज, एमजेएम महिला कॉलेज, कटिहार, डीइस कॉलेज, कटिहार, नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज, आरके साहा महिला कॉलेज, किशनगंज, बीएमटी लॉ कॉलेज, पूर्णिया की टीमें भाग ले रही हैं।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया विवि अन्तर्गत अन्तर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट, 2019-20 का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. के.डी. पोद्दार ने किया।पहले दिन महिला संवर्ग में मेजबान मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज की तबसिरा अंजुम एवं एमजेएम महिला कॉलेज, कटिहार की पूजा के बीच हुआ। इस उद्घाटन मैच में एमजीएम महिला कॉलेज की पूजा ने मारवाड़ी कॉलेज की तबसिरा को चार मैचों के सेट में 11-8, 11-7, 9-11 एवं 11-3 से परास्त किया।बारिश होने के कारण दूसरे जिलों की टीमों को पहुंचने में विलंब हुआ। फलस्वरूप पहले दिन केवल एक मैच ही कराया जा सका।टूर्नामेंट में मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज, एमजेएम महिला कॉलेज, कटिहार, डीइस कॉलेज, कटिहार, नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज, आरके साहा महिला कॉलेज, किशनगंज, बीएमटी लॉ कॉलेज, पूर्णिया की टीमें भाग ले रही हैं।टूर्नामेंट में पुरुष व महिला कोटि में सिंगल व डबल तथा मिक्स्ड डबल मैच कराया जाएगा।सभी मैच नॉक आउट आदर पर होंगे।यानी हारने पर खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।विवि की ओर से चीफ रेफरी जय प्रकाश शर्मा एवं अंजय कुमार राय को मैच रेफरी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।उद्घाटन अवसर पर डॉ. सजल प्रसाद, प्रो. संतोष कुमार सिंह, प्रो. कुमार साकेत, डॉ. देबाशीष डांगर, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सुनीता, प्रभारी पीटीआई आरके गुंजन, प्रधान लिपिक प्रबीर कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।श्री गुंजन ने बताया कि 14 सितम्बर को सुबह से ही मैच कराए जाएंगे और इसी दिन सभी स्पर्द्धाओं का फाइनल खेला जाएगा।पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण भी समापन अवसर पर किया जाएगा।