भोजपुर : इस्लाम धर्मलंबीयों के त्याग एव बलिदान का महान पर्व मोहर्रम शान्तिपूर्ण से मनाया गया..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, गडहनी प्रखंड स्थित आरा सासाराम मेन सडक के समीप गडहनी बाजार मस्जिद सहित अन्य कई गांव से ताजिये अखाड़े का जुलूस बड़े ही धूमधाम से तिरंगा झंडा को हवा में लहराते हुए शहीदों के यादगार में कव्वाली के साथ देश भक्ति के नारे साथ हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारा के साथ निकाला गया।इस के साथ ही गडहनी बाजार ब्लौक मोड से लेकर सहिलापुर तक भाले लाठी एवं कराटे का ऐसा खेल प्रदर्शन किया कि देखने वाले दंग रह गये।इसके बाद ताजिये को कर्बला तक पहुंचाया गया और हसैन हुसैन दोनों भाई के यादगार को कायम रखने के लिए जा हुसैना जा हुसैन का नारा भी लगाये।गडहनी थानाध्यक्ष साजिश हुसैन चरपोखरी थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार तथा गड़हनी बीडीओ धीरज कुमार सिन्हा चरपोखरी बीडीओ संदीप कुमार पाण्डे तथा पुलिस बल जवान के साथ मोहर्रम को लेकर शांति व्यवस्था रखने के लिए जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती किया ताकि यह मोहर्रम का त्यौहार शांति व्यवस्था के साथ सम्पन्न हो।तथा इस में समाजिक मोहम्मद असलम अमजद हुसैन डाक्टर अकबर अली नाहिद हुसैन अली इमाम सदाम हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे।