अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

वज्रपात होने से किसान की हुई मौत, मृतक के परिजन को मिले चार लाख का चेक

औरंगाबाद बारुण थाना क्षेत्र के पोखराहां गांव के निवासी 45 वर्षीय सौदागर सिंह की मौत वज्रपात होने से हो गई। ग्रामीणों ने बताया की कृषि कार्य हेतु सौदागर सिंह खेत में काम कर रहे थे।उसी दरमियान गरज के साथ वर्षा भी होने लगी।वर्षा होने के दौरान वज्रपात हुआ जिससे सौदागर सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।इधर हादसे होते ही पूरे गांव में खबर फैल गई और सभी ने सौदागर सिंह के शव को देखने के लिए आने लगे।बताया जाता है कि सौदागर सिंह के तीन बेटा और एक बेटी है उनके परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है।मौके पर पहुंचे बारूण अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय ने मृतक सौदागर सिंह की पत्नी सुशिला देवी को मुआवजा के रूप में अपदा प्रबंधन के तरफ से चार लाख का चेक दिया।बारूण प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जायजा लेते हुए शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दी।

रिपोर्ट-मयंक कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!