अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस ने बरामद की विद्यालय के बरामदे से अज्ञात शव…

औरंगाबाद बारुण थाना क्षेत्र के सोननगर केशवमोड़ स्थित केशव सिंह उच्च विद्यालय के परिसर से अहले सुबह एक अज्ञात युवक का शव बारूण पुलिस ने बरामद की।खबरे तब फैली जब विद्यालय मे पढ़ने पढ़ाने शिक्षक व छात्र विद्यालय आए।थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि केशव सिंह उच्च विद्यालय के बरामदे मे एक अज्ञात शव होने की सूचना फोन पर दिया गया।सूचना मिलते ही मेरे साथ एसआई संतोष कुमार, नरेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह व दल बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।कहा कि प्रथम दृष्टया से ऐसा लगता है कि अज्ञात 25 वर्षीय युवक किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर चुका है।जिससे इसके मुंह से झाग व खून भी आया है।यह जींस और टीशर्ट्स पहने हुए है। आसपास के लोग घटना की खबर सुनकर देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।लेकिन शव को पहचान कोई नहीं सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए औरंगाबाद भेज दिया।

रिपोर्ट-मयंक कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!