अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया में जमीन और विवाद का चोली-दामन का सम्बंध…

पूर्णिया में जमीन और विवाद का चोली-दामन का सम्बंध है।जमीन की ब्रोकरी में कमाई को देखते हुए इसमें अब अपराधी किस्म के लोगों की एंट्री ज्यादा हो जाने से विगत कई सालों में न जाने कितने खून-खराबे हुए।आज से 15-20 साल पहले जमीन के धंधे में अच्छे और सच्चे लोग हुआ करते थे।लेकिन अब इस धंधे में अपराधियों का बोलबाला ज्यादा हो गया है।बताते चलें कि बीती रात 12 बजे इसी जमीन के चलते एक फर्नीचर व्यवसायी कांति शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।मृतक के परिजनों ने 5 लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज किया है।पुलिस ने सभी पांचों को चिन्हित कर छापेमारी शुरू कर दी है।परिजनों ने आरोप लगाया कि मेरे पिताजी मृतक कांति शर्मा ने कुछ साल पहले एक जमीन खरीदी थी।जिसकी रजिस्ट्री भी पिताजी ने करा ली थी।लेकिन कुछ दबंगों ने मेरे पिताजी पर जमीन बेचने का पूरा दबाब बना रहे थे।इसी को लेकर हमलोगों से कई बार झड़प हो चुकी थी।अभी से तीन दिन पहले वही लोग आकर जमीन खाली करने के लिए दबाब बना रहे थे और नही खाली करने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को बोल गए थे।कल रात हमलोग दुकान बंद कर घर पहुंचे थे।रात के करीब 12 बजे दो स्कॉर्पियो से अपराधी आये और मेरे पिताजी को गोलीमार कर फरार हो गए।खबर लिखने तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!