किशनगंज : गुंडा परेड करा कर कुल 169 गुंडा व्यक्तियों का नाम गुंडापंजी से विलोपित…

- किशनगंज थाना 21
- बहादुरगंज थाना 54
- पोठिया 22
- कोचाधामन थाना 11
- गलगलिया से 10
- टेढ़ागाछ से 09
- फतेहपूर से 02
- कुर्लीकोट से 01
- पौआखाली से 13
- पाठामारी थाना से 23
- पहाड़कट्टा से 02 और कोढ़ोबाड़ी थाना से 01 कुल 169
किशनगंज जिले के सभी थाने, ओपी ने अपने अधीनस्थ थानाओं में गुंडा परेड करा कर कुल 169 गुंडा व्यक्तियों का नाम गुंडापंजी से विलोपित कर दिया है।जबकि जिले के तीन थानों में कुल 72 व्यक्तियों के नामों को जोड़ने की सिफारिश की गयी है।इसकी अधिकृत सूचना एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किशनगंज के पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने दी है।पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने उक्त सूचना पुलिस मुख्यालय पटना, बिहार के आदेशानुसार गुंडा परेड के माध्यम से भौतिक सत्यापन एवं स्थानीय जांच के बाद दिव्यांग, मृत, गंभीर बीमारियों से ग्रसित, वृद्ध और क्षेत्र से बाहर रहने वालों की जांचकर ऐसे गुंडा व्यक्तियों का नाम थाना गुंडा पंजियों से विलोपित कर दिया है।जिसका आदेश पुलिस मुख्यालय बिहार से जारी किया गया था।इस प्रक्रिया के बाद किशनगंज जिले के किशनगंज थाना ने 21, बहादुरगंज थाना ने 54, पोठिया 22, कोचाधामन थाना से 11, गलगलिया से 10, टेढ़ागाछ से 09, फतेहपूर से 02, कुर्लीकोट से 01, पौआखाली से 13, पाठामारी थाना से 23, पहाड़कट्टा से 02 और कोढ़ोबाड़ी थाना से 01 कुल 169 व्यक्तियों का नाम उल्लेखित भौतिक सत्यापन के बाद गुंडापंजी से विलोपित किया जा चुका है।गुंडापंजी में नये नाम जोड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय को भेजे गये प्रस्ताव में कुर्लीकोट थाना ने कुल 07, सुखानी थाना ने 05 और बहादुरगंज थाना ने 06 के नामो के साथ पूरे जिले में कुल 72 लोगों का नाम गुंडापंजी में दर्ज किया जा चुका है।बताते चलें कि गुंडापंजी में अंकित नामों के व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन, स्थानीय जांच का आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से संभवतः पहली बार दिया गया है।जिससे गुंडापंजियों को अद्यतन कर मृत, वृद्ध, बीमार एवं क्षेत्र से बाहर रहने वालों के नामों को हटाया जा सका है।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह