महिला सशक्तिकरण के लिए जरूरी है कि बालिकाओं को कम से कम मैट्रिक तक की शिक्षा अवश्य मिले:-युमन हुसैन

किशनगंज महिला सशक्तिकरण के लिए जरूरी है कि बालिकाओं को कम से कम मैट्रिक तक की शिक्षा अवश्य मिले।इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है।वर्तमान समय में भी गरीब तबके के माता-पिता अपने बेटियों को प्राथमिक शिक्षा भी नही देना चाहते हैं, जिस कारण जिले में बालिकाओं की साक्षरता फीसद 50 से कम है।यह बातें मंगलवार को युमन हुसैन ने ड्रॉप आउट 1200 बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के दौरान कही।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हजारों बालिकाएं किसी न किसी वजह से स्कूल नही जाती।कई ऐसी बालिकाएं हैं जो एक या दो कक्षा की पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाना छोड़ चुकी हैं।ऐसी बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आजाद इंडिया फाउंडेशन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं।बहादुरगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में 30 केंद्र मलाला फ़ंड के सहयोग से खोले गए हैं।इन केंद्रों पर ड्रॉप आउट बालिकाओं को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ते हुए उन्हें सजग बनाया जा रहा है।इस केंद्र पर अध्ययन करने वाली बालिकाओं को किताब, कॉपी, कलम सहित पढ़ाई संबंधित सामग्री मुफ्त में दी जाती है।इसके बाद इन बालिकाओं को सरकारी विद्यालय में नामांकन करवाया जायगा।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह