अनुसंधान की विशेष गुणवत्ता से अधिक से अधिक अपराधियों की सजा मिलेगी:-श्री मिश्र

हाजीपुर दिनांक 0805.2019 को बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान, हाजीपुर में राज्य के विभिन्न जिलो से बिहार अभियोजन सेवा संवर्ग के 43 नवनियुक्त सहायक अभियोजन पदाधिकारियों का 23 मई का सांथिक प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री पारस नाथ, भा0पु0से0 महानिरीक्षक सह विशेष सचिव गृह विभाग पटना, के द्वारा विशिष्ट अतिथि श्री मिथलेश मिश्र, महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएँ, श्री शलिलेश कुमार, अभियोजन निदेशक, बिहार पटना, श्री प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव सह संयुक्त निदेशक अभियोजन, श्री विजय प्रताप सिंह, उप निदेशक अभियोजन एवं निदेशक, BIC नीरज कुमार झा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।नीरज कुमार झा, निदेशक BICA हाजीपुर ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया साथ ही अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि नम्रता और दृढता से दुनिया के सभी उचाईयो को प्राप्त किया जा सकता है।इन्होंने इस बात पर खुशी जतायी कि बिगत एक वर्ष में BICA द्वारा आयोजित किया जाने वाला सहायक अभियोजन पदाधिकारियों का यह तीसरा साधक प्रशिक्षण है।उन्होंने प्रशिक्षु अभियोजन पदाधिकारियों से अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत व लगन से प्रशिक्षण को पूर्ण करने की हिदायत दी।श्री विजय प्रताप सिंह, उप निदेशक अभियोजन ने अपने सम्बोधन में सौन्यता के साथ प्रशिक्षुओं को सीखने की सलाह दी तथा बताया कि सांस्थिक प्रशिक्षण का यह 03 माह समस्त जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ेगा तथा उन्होंने यह भी बताया कि अपने बैंच के सभी पदाधिकारियो के साथ एक साथ समय बिताने का ऐसा अवसर फिर प्राप्त नहीं होगा।इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार, भा0प्र0से0 संयुक्त सचिव सह संयुक्त निदेशक अभियोजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से कठिनतम् विषय को आसानी से समझा जा सकता है।इस अवसर श्री शलिलेश कुमार, निदेशक अभियोजन ने अभियोजन पदाधिकारियों को अभियोजन सेवा की अदालती बारिकियों पर प्रकाश डाला तथा सेवा में उत्पन्न होने वाले व्यवहारिक समस्याओं का भी निदान बताया।उन्होंने इस सेवा के लिए तीन मुख्य बातों पर जोड़ देने की अपील की-1.सहीपोषाक, 2.समय पर न्यायालय पहुँचना तथा समय से बाहर आना। 3.आवश्यकता पड़ने पर अधिवकताओं को अपने पास बुलाकर सलाह मशबिरा करने की हिदायत दी न कि इनके पास जाने को।इस अवसर पर श्री मिथलेश मिश्र, महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएँ ने अपने सम्बोधन में बताया कि अभियोजन सेवा संवर्ग के लिए यह गौरव की बात है कि एक-एक कर यह तीसरा बैच BICA में प्रशिक्षण प्राप्त करने आया हुआ है।उन्होंने अभियोजन पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी ताकि राज्य में सजा की दर में वृद्धि हो सके।श्री मिश्र ने आगे बताया कि अनुसंधान की गुणवत्ता भी अभियोजन पदाधिकारियों की जिम्मेवारी होगी।जिससे अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाया जा सके।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पारस नाथ, भा0पु0से0 महानिरीक्षक सह विशेष सचिव गृह विभाग ने अपने सम्बोधन में बताया कि अभियोजन पदाधिकारियों को न्यायालय से बढ़कर भी अपनी जिम्मेवारी को समझना होगा जैसे अनुसंधानकत्ताओं को अनुसंधान के दौरान सही मार्गदर्शन करना।चार्जशीट में उपयुक्त धाराओं का प्रयोग करना तथा सम्मन के बिन्दु पर बहस से लेकर मामले के अंतिम बहस तक मेमो ऑफ आरगुमेण्ट न्यायालय में दाखिल करने की सलाह दी ताकि लंबित मामले का निपटारा जल्द ही किया जा सके।इस अवसर पर उप निदेशक BICA श्री अरूण पासवान, विधि संकाय के विकांत देव अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी, श्री शांति कुमार मिश्रा, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी, श्री रमेश कुमार, अधीक्षक मंडल कारा हाजीपुर, श्री संजय कुमार सिंह, प्रधान प्रोवेशन पदाधिकारी, सुची शिक्षा शर्मा, सहायक अभियोजन पदाधिकारी आदि मौजूद थे।इस कार्यक्रम के मंच संचालन का कार्य को रविरंजन कुमार, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, खगड़िया ने किया।
रिपोर्ट-श्रीधर पांडे