ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीआईएससीई के परीक्षा में रोहतास जिला मे दुसरी स्थान प्राप्त कर पल्लवी ने बढ़ाया औरंंगाबाद की मान..

बारूण (औरंगाबाद):- बारुण प्रखंड के खेमदा के निवासी गोरखनाथ सिंह की पुत्री पल्लवी रंजन ने रोहतास जिला स्थित जेम्स स्कूल में सीआईएससीई के इंटरमीडिएट में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया।इस खुशी के अवसर पर पल्लवी रंजन के मां जो केशव महाविद्यालय मे प्रोफेसर है, डाo कुमारी प्रियंका, पिता गोरखनाथ सिंह व दादा तपेश्वर सिंह, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हजारी सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पल्लवी रंजन पढ़ाई में काफी तेज है। पढ़ाई मे रुचि सदैव रखती है।जिसका परिणाम रोहतास जिले के टॉपर में दूसरा स्थान पाई है।घर से पल्लवी को पढ़ाई में हर संभव मदद की जा रही है, ताकि आगे चलकर देश का मान और सम्मान भी बढ़ाएं।पल्लवी रंजन डेहरी स्थित जेम्स इंग्लिश स्कूल मे बचपन से ही पढ़ाई की है जो इण्टर मीडियट कॉमर्स में 90% अंक लाकर रोहतास जिले के टॉपर में दूसरा स्थान पाई है।पल्लवी ने बताई कि मैने विद्यालय म़े ही सम्पूर्ण पढ़ाई कि है,कही ट्यूशन नही पढ़ी। इस सफलता का राज कठिन परिश्रम के साथ हमारे माता पिता व गुरूजन है जिनके आशिर्वाद का यह परिणाम है।

रिपोर्ट-मयंक कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!