अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ज़ख़्मी डीएसपी के बेहतर इलाज को लेकर आईजी से मिले बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ASP राकेश दुबे…

- आईजी ने दिया आश्वासन, सरकारी खर्च पर होगी पुरी इलाज, रूपये नहीं होगा बाधा वाराणसी भेजी टीम।
- मोहनिया के रामगढ़ थाने पर हुये हमले में जख्मी हुये थे डीएसपी रघुनाथ सिंह और दर्जनों पुलिसकर्मी।
बिहार पुलिस सेवा संघ के अध्यक्ष,एएसपी राकेश दुबे,पटना के जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां से मिले और मोहनिया के रामगढ़ थाने पर असमाजिक तत्वों द्वारा किये गये हमले में जख्मी हुये डीएसपी रघुनाथ सिंह की बेहतर और समुचित इलाज कराने की मांग किया।आईजी नैय्यर हसनैन खां ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आश्वासन दिया की जख्मी डीएसपी रघुनाथ सिंह सहित तमाम जख्मी पुलिसकर्मी का समुचित और बेहतर इलाज,पुलिस विभाग की ओर से होगी।इलाज में रूपये किसी तरह
की बाधा नहीं बनेगी।आईजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये इलाजरत डीएसपी एवं अन्य पुलिसकर्मी के देखरेख करने के लिए एक पुलिस पदाधिकारी और दो पुलिसकर्मी को वाराणसी भेजने का आदेश भभूआ एसपी को दिया हैं।मालूम हो की जख्मी डीएसपी,पटना जिले के रानीतलाब थानाक्षेत्र के निसरपुरा गांव निवासी हैं।